माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पर 'जीरो-डे' अटैक

यदि आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के किसी अटैचमेंट पर काम कर रहे हैं तो सावधान! कभी भी आपका कम्प्यूटर चपेट में आ सकता है। मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट ने इस संबंध में चेतावनी जारी कर दी है।

यह जीरो-डे हमला मेमोरी को प्रभावित कर सकता है। इसके मुताबिक छोटा सा हमला भी बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। यह बग वर्ड 2000, 2002 और 2003 को प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट वर्क्स पर भी असर डालेगा।

सबसे पहले इसका पता चला एफआरएसआईआरटी वेबसाइट पर। ऑटोमेटिक सिक्युरिटी अपडेट आम हो चला है। इस तरह के बग को जीरो डे अटैक भी कहा जाता है। इसी वजह से माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही के महीनों में अपने सॉफ्टवेयर अद्यतन किए हैं।

हैकर्स ने माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस उत्पादों की ओर अपनी नजर डाली है और यही बग्स को लाभ पहुँचाता है।

पैसा बनाने का जरिया 'सायबर अपराधी जानते हैं कि जीरो-डे अटैक जोरदार होता है और इससे काफी पैसा बनाया जा सकता है। इसके चलते प्रभावित कम्प्यूटर में स्पैम आ जाएगा।'

वेबदुनिया पर पढ़ें