अब बिना इंटरनेट के चलाएं फेसबुक

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की दीवानगी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। किसी भी स्मार्टफोन में फेसबुक चलाने के लिए प्रीलोडेड एप्लिकेशंस के साथ इंटरनेट का होना जरूरी होता है। लेकिन यह उन यूजर्स के साथ अन्याय होता था जिनके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

FILE

ऐसे ही यूजर्स की आवश्यकता को समझते हुए बीएसएनएल ने ग्राहकों को बिना इंटरनेट कनेक्शन के फेसबुक एक्सेस करने की सुविधा शुरू करने जा रहा हैअब बीएसएनएल ग्राहक तीन दिन के लिए मात्र चार रुपए देकर अपने साधारण फोन से फेसबुक एक्सेस कर सकेंगे।

आगे पढ़िए किन हैंडसेट्स पर उपलब्ध रहेगी यह सुविधा...


FILE

कंपनी यह सुविधा प्रदान करने के लिए युटोपिया मोबाइल के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत जल्द ही पश्चिमी व उत्तरी क्षेत्र में फ्री फेसबुक सेवा शुरू कर दी जाएगी। यह सुविधा सभी हैंडसेट्स पर उपलब्ध रहेगी।

बीएसएनएल के अनुसार उपभोक्ताओं को यह सेवा न्यूनतम शुल्क पर दी जाएगी। स्कीम के अंतर्गत एक सप्ताह के लिए 10 रुपए और एक माह के लिए 20 रुपए का भुगतान करना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें