आपकी मर्जी के आगे गूगल भी होगा मजबूर

FILE
ब्रुसेल्स। गूगल पर आपकी कोई ऐसी जानकारी मौजूद है, जिसे आप हटाना चाहते हैं तो गूगल को वह जानकारी हटानी ही पड़ेगी।

यूरोप की शीर्ष यूरोपियन यूनियन कोर्ट ऑफ जस्टिस (ईसीजे) में यह यह फैसला गूगल को सुनाया है। अदालत में यह मामला मुक्त अभिव्यक्ति और निजता के अधिकार के बीच चल रहा है।

निजता के अधिकार के समर्थकों का कहना है कि लोगों को यह अधिकार मिले कि वे इंटरनेट से अपनी डिजिटल जानकारी हटा सकें। गूगल ने इस निर्णय को सेंसरशिप माना है।

लक्समबर्ग की यूरोपियन यूनियन कोर्ट ऑफ जस्टिस (ईसीजे) में यह मामला तब सामने आया जब स्पेन के एक व्यक्ति ने स्पेनिश डाटा प्रोटेक्शन कंपनी में अपने घर की नीलामी के नोटिस की शिकायत की।

शिकायतकर्ता का कहना था कि उसने घर नीलाम करने का अपना निर्णय बदल दिया था, लेकिन गूगल सर्च रिजल्ट के कारण उसकी निजता में बहुत परेशानियां आईं। यह मामला स्पेन के उन 180 मामलों में से एक है, जिनमें लोग अपनी व्यक्तिगत जानकारियां गूगल से हटाना चाहते हैं। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें