कश्मीर के लोग भी अब भेज सकेंगे मोबाइल से मैसेज

FILE
श्रीनगर। अब जम्मू-कश्मीर में लोग प्रीपेड मोबाइल से एसएमएस कर सकेंगे। मंगलवार को सरकार ने इस पर से लगा प्रतिबंध हटा लिया।

सरकार का यह फैसला बुधवार को लागू हो जाएगा। सरकार की एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के निर्देश पर राज्य में प्रीपेड सेल फोन से एसएमएस पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है।

बयान के मुताबिक प्रीपेड के ग्राहकों ने मुख्यमंत्री से इस संबंध में आग्रह किया था और उन्होंने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया है। जून 2010 से कश्मीर में मोबाइल फोन से एसएमएस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। वर्ष 2013 में पोस्टपेड सेवा पर से प्रतिबंध हटा दिया गया, लेकिन प्रीपेड पर प्रतिबंध जारी रखा गया। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें