क्रेडिट कार्ड रखने वालों के लिए अच्छी खबर

FILE
मुंबई। क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर है। आरबीआई ने बैंकों को लेट फीस पर एक नया आदेश दिया है।

आरबीआई ने बैंकों को यह निर्देश दिया है कि क्रेडिट कार्ड पर लेट फीस मिस्ड पेमेंट की अगली बिलिंग साइकल में ही चार्ज किया जाए। फिलहाल बैंक पेमेंट की ड्यू डेट के बाद ही लेट फीस चार्ज कर लेते हैं।

यह लेट फीस 100 रूपए से 700 रुपए तक होती है और बकाया राशि पर निर्भर करती है। कुछ बैंक 20000 से ज्यादा की रकम पर 600 रूपए से 700 रूपए तक की लेट फीस चार्ज करते हैं। इसके अलावा कार्ड जारी करने वाले बैंक इस लेट फीस के अलावा ब्याज भी वसूलते हैं। अगर ग्राहक अगली बिल की तारीख से पहले पेमेंट कर भी देते हैं तब भी उन्हें लेट फीस और ब्याज दोनों ही चुकाने पड़ते हैं।

एक अखबार के अनुसार एसबीआई कार्ड्स के सीईओ पल्लव मोहापात्रा ने पुष्टि की है कि आरबीआई ने बैंक्स से उस स्थिति में लेट फीस वसूलने से मना किया है जहां ग्राहक ने ड्यू डेट के बाद और अगली बिलिंग से पहले पेमेंट कर दिया है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें