गूगल ने भारत में लांच किया इनडोर मेप एप्लीकेशन

FILE
गूगल ने हाल ही में अपना इनडोर मैप एप्लीकेशन लांच किया है, जो आपको किसी स्‍थान जैसे मॉल आदि के भीतर भी सही लोकेशन बताएगा।

यह एप्लीकेशन फि‍लहाल गूगल मैप्‍स के एक भाग के रूप में उपलब्‍ध है। इस तरह की सेवा अमेरिका, जापान, नीदरलैंड्स, सिंगापुर, हांगकांग जैसे देशों में पहले से है।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अनजान स्‍टोर या लोकेशन की पहचान कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के उपयोग से भारत में आप 75 प्रसिद्ध स्‍थानों पर अपनी लोकेशन की जानकारी बड़ी आसानी से प्राप्‍त कर सकते हैं।

देश के 22 शहरों में 75 भागीदारों के साथ इस एप्लीकेशन की शुरुआत भारत में की गई है। इस एप्लीकेशन में वर्तमान में हैदराबाद म्‍यूज़ि‍यम, मॉडर्न आर्ट गैलरी दिल्‍ली आदि जैसी विख्‍यात लोकेशन को शामिल किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें