नोकिया का 10 करोड़ डॉलर का निवेश

मंगलवार, 3 जुलाई 2007 (20:41 IST)
नोकिया सीमेंस नेटवर्क्स की भारत के तेजी से बढ रहे दूरसंचार क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए अगले तीन वर्ष के दौरान 10 करोड़ डॉलर अर्थात 400 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना है1

कंपनी की तरफ से यहाँ जारी विज्ञप्ति के मुताबिक निवेश योजना के तहत एक दूरसंचार उपकरण संयंत्र स्थापित किया जाएगा। तमिलनाडु में स्थापित किए जाने वाले हाई एंड वायरलैस नेटवर्क उपकरण के इस संयंत्र में इस वर्ष के अंत में काम शुरू हो जाएगा। अगले वर्ष के शुरू में इसमें वाणिज्यिक उत्पादन चालू होगा।

नोकिया सीमेंट के मुख्य कार्यकारी सीमन बेरीसफोर्ड वाईली ने विज्ञप्ति में कहा कि भारत का दूरसंचार बाजार विकास के दूसरे चरण में प्रवेश कर गया है। प्रमुख शहरों के बाद मोबाइल और ब्राडबैंड नेटवर्क्स का जाल दूसरे नगरों में फैल रहा है और देशभर में उपभोक्ताओं को नई-नई सेवाएँ दी जा रही हैं। कंपनी भारत के विभिन्न शहरों में नए कार्यालय भी खोलेगी।

इसके अलावा अनुसंधान और विकास केन्द्र को और मजबूत तथा ग्लोबल नेटवर्क्स सोल्युशंस सेंटर का विस्तार करेगी। कंपनी आपूर्तिकर्ताओं के लिए भी नेटवर्क स्थापित करेगी जिसकी नजर स्थानीय स्तर पर संसाधन ढूँढने पर होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें