भारत में गूगल चलाएगा इंटरनेट

WD
भारत में मोबाइल उपभोक्ताओं की दिनों दिन बढ़ती संख्या ने अब दुनिया की जानी - मानी कंपनी ‘गूगल’ को भी अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। अमेरिका में सबसे तेज ब्रॉडबैंड स्पीड प्रदाता गूगल अब भारत में भी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बनने की योजना बना रही है।

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल अपने खुद के वायरलेस नेटवर्क की योजना पर काम कर रहा है, जो उपभोक्ताओं को कॉल करने, मैसेज भेजने व मोबाइल पर वेब ब्राउज़िंग जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। अपने वर्तमान नेटवर्क प्रदाता कंपनी से नाखुश उपभोक्ताओं के लिए इसे बड़ी खबर माना जा रहा है।

सस्ती दरों पर मिलेंगी सभी सुविधाएं... पढ़ें अगले पेज पर...


सुनने में आया है कि गूगल इस योजना के अंतर्गत मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर बनने की योजना बना रहा है। वह अपना इंफ्रास्ट्रक्चर निर्मित करने की बजाए, होलसेल दरों पर वर्तमान 3जी और 4जी नेटवर्क में एक्सेस हासिल करने की कोशिश कर रहा है। बाद में गूगल यही कनेक्टिविटी सस्ती दरों पर उपभोक्ता को मुहैया कराएगा।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस योजना के तहत गूगल अपने आपको ‘गूगल फाइबर ब्रॉडबैंड’ नाम से एक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में स्थापित करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें