मोबाइल रेडिएशन खतरनाक नहीं

FILE
कोलकाता। स्वास्थ्य विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों के एक समूह ने इन आशंकाओं को खारिज किया है कि मोबाइल फोन और टावर से विकिरण का हानिकारक प्रभाव पड़ता है।

सेल्यूलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के जागरूकता अभियान के तहत विशेषज्ञों ने मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं को आश्वस्त किया है कि विकिरण से किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य प्रभावित नहीं होता है।

मुम्बई स्थित जाने माने रेडियोलाजिस्ट तथा इंडियन रेडियोलाजी एंड इमैजिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. भाविन जंखारिया ने कहा कि मोबाइल टॉवर विकिरण एक तरह का विकिरण है और हमारा मानना है कि इससे मनुष्यों पर कोई बड़ा हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह पूरा मुद्दा तब शुरू हुआ जब कुछ लोगों ने बिना आधार के ही कैंसर और दूरसंचार टॉवरों में संबंध जोड़ दिया।

भारत के कई पर्यावरण समूहों, एनजीओ और कार्यकर्ताओं ने सेलफोन टॉवर और मोबाइल फोन टॉवर से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव के संबंध में चिंता व्यक्त की थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें