व्हाट्‍सएप चलाएं वह भी बिना इंटरनेट के

FILE
व्हाट्‍सएप से सोशल मीडिया में क्रांति ला दी है अब कहीं पर बैठे आप व्हाट्‍सएप से कोई भी जानकारी और फोटो मोबाइल से अपलोड कर सकते हैं।

व्हाट्‍सएप चलाने के लिए मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन का होना आवश्यक है। अगर इंटरनेट नहीं तो व्हाट्‍सएप भी नहीं चलेगा। लेकिन अब एक खुशखबरी है व्हाट्‍स एप चलेगा वह भी बिना इंटरनेट के।

मेश नेटवर्क नाम की नई तकनीक आ गई है, इसकी खूबियों से मोबाइल वर्ल्ड में दूसरी क्रांति आ सकती है। ‘मेश नेटवर्क’ से तकनीक की सहायता से संचार की दुनिया में लोगों को इंटरनेट से जोड़ा जा सकता है। यह उन जगहों पर बहुत कारगर है, जहां नेटवर्क मिलने की परेशानी होती है।

‘मेश नेटवर्क’ इंटरनेट की मुख्यधारा से अलग ‘ऑफ-द-ग्रिड’ संचार का आदान-प्रदान करता है। ‘मेश नेटवर्क’ का अपना कोई सेंट्रल कनेक्शन बिंदु नहीं होता। इसके बावजूद नेटर्वक की प्रत्येक डंडी अपने आप में ‘वेब्ड नोड’ की तरह काम करती है और बड़ी ही कुशलता से नेटवर्क के रेंज में आने वाले दूसरे मोबाइल से कनेक्ट कर लेती है। फायरचैट नाम का एक ऐप कुछ इस तरह का ही काम कर रहा है। फ़ायरचैट को मार्च में ही लांच किया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें