सॉफ्टवेयर कंपनियों का बढ़ता राजस्व

मंगलवार, 3 जुलाई 2007 (20:45 IST)
देश के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं सम्बद्ध सेवा क्षेत्र ने 2006 से 07 में 39.6 अरब डॉलर यानी करीब 1600 अरब रुपए का राजस्व प्राप्त किया है और इसके इस वित्त वर्ष में 50 अरब डॉलर अथवा 2000 अरब रुपए तक पहुँच जाने का अनुमान है।

सॉफ्टवेयर कंपनियों के राष्ट्रीय संगठन (नैसकॉम) ने सॉफ्टवेयर एवं आईटी सेवाओं के प्रदर्शन के बारे में सालाना सर्वेक्षण के निष्कर्ष सोमवार को जारी किए गए।

नैसकॉम ने बताया कि सॉफ्टवेयर कंपनियों ने 06-07 में राजस्व में 30.7 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की जो अनुमान से तीन प्रतिशत अधिक रही। उद्योग के चालू वित्त वर्ष में 24 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का अनुमान है।

सर्वेक्षण के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में सॉफ्टवेयर एवं सम्बद्ध सेवाओं का निर्यात 33 प्रतिशत वृद्धि के साथ 31.4 अरब डॉलर का रहा।

नैसकॉम के अध्यक्ष किरन कार्णिक ने सर्वेक्षण के बारे में कहा कि सॉफ्टवेयर एवं सेवा क्षेत्र साल दर साल अपने अनुमान को पार करता रहा है। संगठन को उम्मीद है कि इस साल 50 अरब डॉलर का लक्ष्य भी हासिल कर लिया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें