नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने 5जी स्पीड के ट्रॉयल में करीब 600 एमबीपीएस की स्पीड दर्ज की है जबकि देश में हो रहे 5जी के रोल आउट की स्पीड लगभग 500 एमबीपीएस तक जा पहुंची है। ऊकला की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। ऊकला ने उन 4 शहरों में औसत 5G डाउनलोड स्पीड की तुलना की है, जहां जियो और एयरटेल दोनों ने अपने 5जी नेटवर्क खड़े किए हैं।
भारती एयरटेल ने 8 शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू की हैं। जियो का 5G बीटा ट्रॉयल, जिसे कंपनी 'Jio True 5G'बता रही है, अब तक 4 शहरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध है। ऊकला की 'स्पीड टेस्ट इंटेलिजेंस' रिपोर्ट के अनुसार जून से अब तक के आंकड़े बताते हैं कि राजधानी दिल्ली में एयरटेल की औसत 5जी डाउनलोड स्पीड 197.98 एमबीपीएस रही जबकि जियो के नेटवर्क पर 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड 598.58 एमबीपीएस दर्ज की गई। यह एयरटेल की स्पीड से 3 गुना से भी अधिक है।
वाराणसी अकेला ऐसा शहर था, जहां जियो और एयरटेल की बीच 5जी स्पीड का मुकाबला बेहद करीबी रहा। जियो की 485.22 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड के सामने एयरटेल ने 516.57 एमबीपीएस की औसत 5जी औसत डाउनलोड स्पीड दिखाई। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि 'ऑपरेटर अभी भी अपने नेटवर्क को रीकैलिब्रेट कर रहे हैं। जब यह नेटवर्क को कमर्शियल यूज के लिए खोला जाएगा तो स्पीड और अधिक स्थिर होने की उम्मीद है।'