5G SIM Upgrade : 5G लॉन्च होने के बाद क्या बंद हो जाएगी आपकी 4G Sim? जानिए सारे सवालों के जवाब

How do I change my SIM card to 5G : 5जी (5G) सर्विस शुरू होने के बाद अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि 4G सिम कार्ड का क्या होगा। क्या 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद 4G सिम खराब हो जाएंगे। क्या 4G सिम को 5G सिम में बदला जा सकता है और इसके क्या तरीके हैं। तो आइए जानते हैं इन सारे सवालों के जवाब।
 
अगर आप यह सोच रहे हैं कि 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद आपको अपने 4G सिम बदलना होगा तो ऐसा कुछ नहीं होगा। यूजर्स को 5G सर्विस का फायदा उठाने के लिए पुराने सिम का ही प्रयोग करना होगा। आपको अपने स्मार्टफोन में 5G सेटिंग को ऑन करना पड़ेगा और आप नई सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। आपको रिचार्ज 5G पैक से ही करवाना होगा। हालांकि जिस कंपनी की सिम आप प्रयोग करते हैं, वे भी आपको जानकारी देंगी क्या आपको सिम बदलना होगी या नहीं। 
 
इस टेक्नोलॉजी में नहीं पड़ेगी जरूरत : SA (स्टैंडअलोन) में लेटेस्ट रेडियो एक्सेस तकनीक ऑफर की गई है वहीं, NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) में रेडियो एक्सेस तकनीकों की दो जनरेशन शामिल है जिसमें 4G LTE और 5G मौजूद है, स्टैंडअलोन 5G के लिए LTE EPC पर निर्भरता की आवश्यकता नहीं है और ऐसा इसलिए है क्योंकि क्योंकि यह 5G रेडियो को क्लाउड-नेटिव 5G कोर नेटवर्क के साथ कनेक्ट करता है। NSA में आपको 5G रेडियो नेटवर्क के कंट्रोल सिग्नलिंग को 4G कोर से कनेक्ट करने की क्षमता देखने को मिल जाती है। Edited by Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी