जानिए 800 वर्ष पुराने मोबाइल की हकीकत (वीडियो)

बुधवार, 30 दिसंबर 2015 (16:56 IST)
सोशल मीडिया पर वायरल हो एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इसमें दिखाया गया मोबाइल 800 वर्ष पुराना है। यूं तो मोबाइल का आविष्कार 40 वर्ष पहले हुआ था।  ऑस्ट्रिया में पुरातत्व विभाग की खुदाई में यह मोबाइल फोन मिला है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह 800 वर्ष पुराना है। 
खुदाई में जो मोबाइल फोन पाया गया है वह देखने में 1990 के दशक का लगता है जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। फोन के बटन स्फानलिपि के लगते हैं, जो कि प्राचीन समय में प्रयोग होती थी।
अगले पन्ने पर, देखें वीडियो क्या है सच...
 

इस वीडियो के आने के बाद कंपनियां अपने-अपने दावे कर रही हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है। 
देखें वीडियो- 
 
 
 
(वीडियो सौजन्य : यूट्‍यूब)

वेबदुनिया पर पढ़ें