आसुस (Asus) के गेमिंग डिवीजन रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (ROG) ने Asus ROG Phone 5 Ultimate की बिक्री का ऐलान किया है। फीचर्स की बात करें तो आरओजी फोन 5 लाइन-अप में विशेष एडिशन वाला स्मार्टफोन कई शानदार एक्सपीरियंस के साथ आता है और साथ ही यह 18GB RAM वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन भी है। अब भारत में लोग इस मोबाइल फोन को खरीद पाएंगे। जानिए क्या हैं फीचर्स...
स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो ROG फोन 5 अल्टीमेट, आरओजी फोन 5 जैसा ही गेमिंग स्मार्टफोन है और यह गेमर्स के लिए एक परफेक्ट चॉइस साबित होगा। ROG फोन 5 अल्टीमेट कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। यह एक बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है, जो एक रियर मोनोक्रोम PMOLED (या पैसिव-मैट्रिक्स OLED) डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। साथ ही इसका फ्रॉस्टेड बैक ग्लास और स्टॉर्म व्हाइट रंग से मेल खाता है।
Asus का यह 18GB RAM वाला यह डिवाइस ROG AeroCooler 5 एक्टिव कूलिंग एक्सेसरी के साथ आता है जिसमें फिजिकल ट्रिगर बटन दिए गए हैं और एक विशेष एडिशन व्हाइट ROG AeroCase के साथ होता है। Asus ROG Phone 5 Ultimate स्मार्टफोन जिसका मुख्य आकर्षण उसका 512GB स्टोरेज और 18GB RAM है और यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें 18GB की RAM दी गई है।
ऑप्टिक्स में प्राइमरी के रूप में 64 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है, जबकि फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.2, साइड में एक यूएसबी टाइप-सी 3.1, नीचे एक यूएसबी टाइप-सी 2.0 और एक एक्सेसरी कनेक्टर दिया गया है।