ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में ग्राहकों को स्मार्टफोन, बड़े उपकरण और टीवी, होम एवं किचन उत्पाद, फैशन, किराना एवं ब्यूटी, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य उत्पादों पर फाइनेंस उपलब्ध कराने के साथ ही विशेष ऑफर भी मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल में केवल बड़े ब्रांड को ही नहीं बल्कि देश के प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लघु एवं मध्यम उद्यमों, स्टार्टअप और कारीगरों के उत्पादों को भी एक साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।
विशेषरूप से तैयार हाउस-ऑन-व्हील्स में अमेजन के कारीगर और सहेली कार्यक्रम के उत्पादों को भी शामिल किया गया है। विशेष ‘अमेज़न फेस्टिव यात्रा’ पूरे त्योहारी सीजन के दौरान 6,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर 13 शहरों को कवर करेगी, जो अमेज़न के उपभोक्ताओं और विक्रेताओं को आपस में जुड़ने एवं अपने विचार साझा करने का अवसर प्रदान करेगी।
दिल्ली से शुरू हुई यह यात्रा लखनऊ, आगरा, मथुरा, इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, विशाखापत्तनम, कोच्चि और हैदराबाद होते हुए बेंगलुरू में समाप्त होगी।