उन्हीं कंपनियों में एक एक्सप्रेस वीपीएन ने एपल का एक संदेश अपनी कॉरपोरेट साइट पर पोस्ट किया हैं जिसमें कहा गया है कि उसका प्रोग्राम अवैध है। ब्रिटिश वर्जिन द्वीप की सॉफ्टवेयर कंपनी का कहना है कि चीन में एपल के एप स्टोर से सभी बड़े आभासी निजी नेटवर्क एप हटा दिए गए हैं। कंपनी ने दावा कि एपल चीन के सेंसरशिप प्रयास में सहयोग कर रही है।
दूसरी कंपनी स्टार वीपीए ने कहा कि उसे भी उसका एप हटाए जाने का नोटिस मिला है। उधर एपल ने एक बयान में कहा कि चीन ने एक ऐसी व्यवस्था शुरु की है, जिसके तहत आभासी निजी नेटवर्क पर सरकारी लाइसेंस होगा। उसने इसी नियम के आलोक में कदम उठाए हैं। (भाषा)