एप्पल के तीन नए आईफोन, जानिए क्या है इनमें खास...

बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (08:47 IST)
\]कैलिफोर्निया। दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी एपल ने तीन नए आईफोन बाजार में पेश किए जिनमें ‘आईफोन 8’ और ‘आईफोन 8 प्लस’ शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपना अब तक का 'सबसे आधुनिक ‘आईफोन' 10 (एक्स)’ भी पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे स्मार्टफोन का भविष्य बताते हुए बाजार में उतारा है। जानिए क्या है इनमें खास... 
 
* आईफोन X में फेस रिकग्निशन के लिए बिल्ट-इन न्यूरो इंजन होगा।
* इस अत्याधुनिक फोन में ट्रू डेप्थ कैमरा सिस्टम होगा।
* आईफोन X में नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप कर के यूजर्स होम पर जा सकते हैं।
* इसमें 3D टच फीचर मौजूद होगा। इस फोन में कोई होम बटन नहीं होगा।
 
आईफोन 8 और 8+
* ग्लास फ्रंट और बैक के साथ सिल्वर, स्पेस ग्रे, न्यू गोल्ड कलर में लॉन्च हुआ आईफोन 8 और 8+।
* 7000 सीरीज अल्युमिनियम, लेजर वेल्डेड स्टील और कॉपर स्ट्रक्चर हैं इसकी खूबियां।
* आईफोन एयरोस्पेस ग्रेड एलुमिनियम से बना है।
* आईफोन तीन कलर वेरिएंट्स में आएगा- स्पेस ग्रे, गोल्ड और सिल्वर।
* आईफोन 8 में 12 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। स्क्रीन साइज 4.7″ होगी। वहीं, आईफोन 8 प्लस की स्क्रीन साइज 5.5 होगी।
* आईफोन 8 में वायरलेस चार्जिंग होगी।
* आईफोन 8 प्लस में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर। ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन फीचर मौजूद।
* आईफोन 8 की कीमत 699 डॉलर होगी। आईफोन 8 Plus की कीमत 799 डॉलर होगी।
* नए आईफोन का ग्लास अब तक का सबसे ड्यूरेबल ग्लास है। वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस की खूबियों से लैस है। इसमें 3D टच और ट्रू टोन डिस्प्ले है।
* नए आईफोन में स्मार्टफोंस की अब तक की सबसे ज्यादा पावरफुल और स्मार्ट चिप है।
* आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के शुरुआती वेरिएंट अब 64 जीबी के होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी