आईफोन 8 के बारे में बड़ा खुलासा...

बुधवार, 30 अगस्त 2017 (17:57 IST)
नई दिल्ली। एपल के आईफोन 8 के बारे में यूजर्स की बेसब्री बढ़ती जा रही है। एपल के इस फोन के बारे में खबरें आ रही हैं कि यह फोन। 12 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 999 डॉलर (लगभग 64,000) रुपए होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी भी एपल ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और इसकी कीमत के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सितंबर में होने वाले इवेंट में 3 नए आईफोन वेरियंट और एपल वॉच के लांच होने की उम्मीद है
 
खबरों के मुताबिक आईफोन 8 के बेस वेरियंट की कीमत 999 डॉलर (करीब 64,000 रुपए) हो सकती है जबकि ज्यादा स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,100 डॉलर (करीब 70,400 रुपए) हो सकती है। यदि आईफोन 8 इस कीमत पर लांच होता है तो यह एपल का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा। अभी आईफोन 7 प्लस का 256 जीबी वेरिएंट सबसे महंगा है और 969 डॉलर (करीब 62,000 रुपए) में अमेरिका में उपलब्ध है। आईफोन 8 को 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी वेरिएंट में आ सकता है। 
 
खबरों के मुताबिक आईफोन 8 फेशियल रिकग्निशन और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स से लैस होगा। एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एपल टीवी सेटटॉप बॉक्स भी लांच करेगी। इसमें 4K कंटेट स्ट्रीम करने की क्षमता होगी और इसमें एक तेज प्रोसेसर भी दिया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी