आईफोन 8 का यह फोटो भी पुराने तस्वीरों की तरह है। कई वेबसाइट इस तस्वीर को नकार भी रही हैं। कई वेबसाइट्स ने आईफोन 8 के बारे में यह भी बताया था कि यह फोन 'फेरारी' के नाम से लांच होगा। सबसे बड़ी बात आईफोन की फोटो में होम बटन नहीं दिखाई दे रहा है। हालांकि इन सभी चर्चाओं के बीच सभी को इंतजार है कि आईफोन 8 कब लांच होगा।