यह एक प्रकार का AR हेडसेट है। साथ ही ये एपल का पहला 3D कैमरा है जो हाथ, आंख और आवाज़ से कंट्रोल किया जा सकता है। ये डिवाइस three dimensional इमेज और रीयलिस्टिक साउंड प्रदान करती है। इस गैजेट के लिए VisionOS ऑपरेटिंग सिस्टम भी लॉन्च किया गया है।
एपल वर्ल्डवाइड डेवलपर कांफ्रेंस से जुडी मुख्य बातें
1. एपल ने VisionPro नाम से AR हेडसेट लॉन्च किया है। इस AR हेडसेट के लिए VisionOS नमक ऑपरशंग सिस्टम भी लॉन्च हुआ है। इस गैजेट की कीमत 3,499 डॉलर यानि 2,89,000 रूपए है। यह प्रोडक्ट अगले साल अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा।
3. साथ ही iPad को भी पर्सनलाइज़ और नए स्तर पर अपडेट करने के लिए iPadOS 17 लॉन्च किया गया है।
4. tvOS 17 के ज़रिए अब आप बड़ी स्क्रीन यानि टीवी पर भी वीडियो कॉल या कांफ्रेंस कर सकते हैं।
5. Macbook Air 15, 13 जून, मंगलवार को लॉन्च किया जाएगा। इस प्रोडक्ट की शुरूआती कीमत 1,34,900 रूपए से है।
7. macStudio M2 Ultra के ज़रिए आप अपने CPU और GPU को और भी फास्ट बना सकते हैं। यह एक मेमोरी चिप है जिसकी कीमत 2,09,900 से शुरू होती है।