600 वैज्ञानिकों ने मांगे गोबर की चिप से मोबाइल फोन रैडिएशन कम होने के दावे के सबूत

सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (09:24 IST)
नई दिल्ली। करीब 600 वैज्ञानिकों और विज्ञान के शिक्षकों ने राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया को पत्र लिखकर कहा है कि वे गोबर की चिप से मोबाइल फोन विकिरण कम करने में मदद मिलने संबंधी अपनी दावों को साबित करने के लिए साक्ष्य पेश करें।
 
'इंडिया मार्च फॉर साइंस' की मुंबई शाखा ने एक बयान में कहा कि वैज्ञानिकों ने यह भी जानकारी मांगी है कि इस संबंध में वैज्ञानिक प्रयोग कब एवं कहां हुए और मुख्य जांचकर्ता कौन था? उन्होंने यह भी जानकारी मांगी कि इस संबंधी अध्ययन के परिणाम कहां प्रकाशित हुए।
 
कथीरिया ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि घरों में गोबर रखने से 'विकिरण' कम होता है और एक 'गोबर की चिप' बनाई गई है, जो मोबाइल फोन से होने वाले विकिरण को कम कर सकती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी