...तो लग सकता है व्हाट्‍सएप पर बैन

शुक्रवार, 10 जुलाई 2015 (16:35 IST)
आप शीर्षक पढ़कर जरूर चौंक गए होंगे, लेकिन यह भारत में नहीं हो रहा है। दरअसल, ब्रिटेन में सोशल मीडिया और ऑनलाइन मैसेजिंग सर्विस के नए कानून के मद्देनजर कई फेमस मैसेजिंग सर्विसेज को बैन झेलना पड़ सकता है।
     
प्रधानमंत्री डेविड कैमरून इस संबंध में एक नए कानून को लाने को लेकर आश्वस्त हैं। इस नए कानून के अंतर्गत लोग किसी भी प्रकार के एन्क्रिप्टेड संदेश एक दूसरे को नहीं भेज पाएंगे।  ब्रिटेन में चल रही कई लोकप्रिय मैसेजिंग सेवाएं जैसे व्हाट्‍सएप, आई मैसेज और स्नेपचैट आजकल अपने यूजर के बीच में हो रही बातों को स्क्रैम्बल कर देती हैं। इससे उनकी प्राइवेसी भंग हो जाती है।         
 
डेविड कैमरून ने इस संबंध में कहा कि क्या हमें अपने देश में ऐसे संचार साधनों को चलाने की आज्ञा देनी चाहिए जिन्हें हम पढ़ न सकें। मेरा इस संबंध में कहना है हरगिज नहीं।     
 
अगर अगले कुछ सप्ताह में यह नया कानून पास होता है तो इन तीनों मैसेजिंग सर्विसेज की यूके से रवानगी तय है। यह न्यूज पहली बार तब सामने आई जब व्हाट्‍सएप को यूजर की प्राइवेसी के लिए एक खतरा बताया गया। डेविड इसके पहले भी इन्क्रिप्टिड और सिक्योर मैसेजिंग सर्विसेज, जैसे कि व्हाट्‍सएप के बारे में बोल चुके हैं। इसको लेकर वे नाखुश हैं। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें