खराब हो गई हो बैटरी तो फेंके नहीं...

हमारी लैपटॉप या मोबाइल की बैटरी का बैकअप जब कम हो जाता है तो साधरणतया हम बैटरी फेंक देते हैं, पर अब आपको बैटरी फेंकने की जरूरत नहीं बल्कि आपकी वह बैटरी दूसरे काम में भी आ सकती है।

आईबीएम कंपनी के शोधकर्ताओं ने खराब लैपटॉप व मोबाइल की बैटरी का इस्तेमाल करके एक इमरजेंसी लाइटिंग सिस्टम ऊर्जा तैयार किया है। इस ऊर्जा के माध्यम से आप लाइट जाने के वक्त अपनी रोशनी की आवश्यकता को पूरी कर पाएंगे।

शोधकर्ताओं की टीम जिनके साथ हार्डवेयर कंपनी रेडियो स्टूडियो भी शामिल है, उन्होंने तीन साल से आईटी कंपनी की बेकार पड़ी बैटरियों को टेस्ट किया और शोध के दौरान उन्होंने पाया कि खराब बैटरियों से एलईडी उत्सर्जित की जा सकती है। इसकी सहायता से एक छोटे पंखे के साथ मोबाइल चार्ज भी किया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें