सावधान, कहीं आप भी तो नहीं बेच रहे हैं अपना पुराना फोन

मंगलवार, 26 मई 2015 (14:46 IST)
अगर आप भी अपना पुराना स्मार्ट फोन बेच रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। आपके पुराने स्मार्ट फोन से भी आपके यूजर डेटा चोरी हो सकते हैं। अगर आपने पुराने डेटा डिलिट कर दिए हों तब भी वे डेटा हासिल किए जा सकते हैं। 

वेबसाइट 'टेकवीकयूरोप डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक  कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए ताजा अध्ययन में पाया गया है कि एंड्रॉयड पर चलने वाले पुराने फोन से उसके पुराने मालिक के डेटा हासिल किए जा सकते हैं।
 
अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक स्मार्टफोन को भले ही पूरी तरह डिस्क एनक्रिप्शन के जरिए सुरक्षित किया गया हो, उसके बावजूद ऐसे डाटा हासिल किए जा सकते हैं। एंड्रॉयड पर चलने वाले अधिकांश स्मार्टफोन में यूजर डाटा,जिसमें एक्सेस टोकेन, मैसेज, इमेज और अन्य सामग्री डीलीट करने का विकल्प नहीं होता। टेक्निकल एक्सपर्ट भी अब तक इसे लेकर चिंता जताते रहे हैं कि स्मार्टफोन से यूजर डाटा डीलीट करना बेहद कठिन होता है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें