नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) की प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरें 3 दिसंबर से 42 प्रतिशत तक महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने रविवार को इसकी घोषणा की। प्रतिस्पर्धी कंपनी वोडाफोन आइडिया ने भी प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरें 42 प्रतिशत तक बढ़ाने की रविवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि वह शुल्क वृद्धि के बदले में ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स प्लेटफॉर्म का लाभ देगी।