Vodafone के बाद Airtel ने भी मोबाइल कॉल और डेटा दरों में की 42% की वृद्धि, बढ़ोतरी के बदले ग्राहकों को मिलेगा फायदा

रविवार, 1 दिसंबर 2019 (17:39 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) की प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरें 3 दिसंबर से 42 प्रतिशत तक महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने रविवार को इसकी घोषणा की। प्रतिस्पर्धी कंपनी वोडाफोन आइडिया ने भी प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरें 42 प्रतिशत तक बढ़ाने की रविवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि वह शुल्क वृद्धि के बदले में ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स प्लेटफॉर्म का लाभ देगी।
 
ALSO READ: BSNL और MTNL को जानबूझकर कमजोर कर रही है केंद्र सरकार : कांग्रेस
Airtel ने एक बयान में कहा कि भारती एयरटेल अपने मोबाइल ग्राहकों के लिए संशोधित शुल्क की आज (रविवार को) घोषणा करती है। ये शुल्क मंगलवार (3 दिसंबर) से लागू होंगे। कंपनी ने कहा कि नये प्लान उपभोक्ताओं को 42 प्रतिशत तक महंगे पड़ेंगे।
 
ALSO READ: बड़ी खबर, महंगे होंगे वोडाफोन-आइडिया के प्लान, 42% तक बढ़े दाम
 
बयान में कहा गया कि एयरटेल के नए प्लान के अनुसार शुल्क में 50 पैसे प्रतिदिन से लेकर 2.85 रुपए प्रतिदिन तक की वृद्धि की गई है और इनके साथ डेटा एवं कॉलिंग के लाभ की पेशकश की गई है। कंपनी ने कहा कि वह शुल्क वृद्धि के बदले में ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स प्लेटफॉर्म का लाभ देगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी