ट्वीट के मुताबिक यूजर्स इस फीचर का उपयोग ऐप में दिए गए ‘My Aadhaar’ सेक्शन में किसी आधार प्रोफाइल, जैसे आधार लॉक/अनलॉक, बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक, VID जेनेरेटर, eKYC आदि के लिए कर सकेंगे।
इस ऐप में आधार कार्ड होल्डर का रजिस्टर्ड नाम, जन्मतिथि, जेंडर, एड्रेस और फोटो संबंधित डेटा मौजूद होगा। यूजर्स mAadhaar का नया वर्जन डाउनलोड करने से पहले पुराने वर्जन को uninstall कर दें।