भीम एप पर मिलेगी बड़ी सुविधा, एप से जोड़ सकेंगे कई बैंक खाते

मंगलवार, 6 अगस्त 2019 (21:05 IST)
नई दिल्ली। भुगतान एप भीम के प्रयोगकर्ता इस प्लेटफार्म के अगले संस्करण में कई बैंक खातों को इससे जोड़ सकेंगे। इस एप का अगला संस्करण अक्टूबर में पेश किए जाने की योजना है। 
 
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'भीम एप को अपडेट किया जा रहा है। अक्टूबर में पेश होने वाले इसके अगले संस्करण में इस एप के जरिये कई बैंक खातों तक पहुंच सुलभ होगी।' अधिकारी ने दावा किया कि भीम का अगला संस्करण निजी क्षेत्र के भुगतान मंचों को कड़ी प्रतिस्पर्धा देगा।
 
अधिकारी ने कहा, 'भीम के जरिये जनसुविधाओं के बिलों का भुगतान पहले से किया जा सकता है। हम कई और व्यावसायियों को इससे जोड़ रहे हैं। इससे उपभोक्ता उनके उत्पाद और सेवाओं की खरीद कर सकेंगे और एप के जरिये उसका भुगतान कर सकेंगे।'
 
कोई भी प्रयोगकर्ता जिसने अपने मोबाइल फोन नंबर को बैंक खाते से जोड़ा हुआ है, भीम एप के जरिये लेन-देन कर सकता है। जून में भीम एप के जरिये 6,202 करोड़ रुपए मूल्य के डेढ़ करोड़ लेन-देन किए गए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी