बीएसएनएल की नई सुविधा 97 रुपए, 98 रुपए, 118 रुपए, 187 रुपए, 247 रुपए, 319 रुपए, 399 रुपए, 429 रुपए, 485 रुपए, 666 रुपए, 699 रुपए, 997 रुपए, 1,699 रुपए और 1,999 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के लिए उपलब्ध है। अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने ग्राहकों को मल्टीपल टाइम के लिए अकाउंट को रिचार्ज करने की सुविधा दे रखी है।