भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान पेश कर रही है। इसी तारतम्य में कंपनी ने नए चार नॉन-FTTH प्लान को पेश किया है। यह प्लान ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। यह प्लान दूसरे अनलिमिटेड प्रीपेड कॉम्बो प्लान की तरह आता है। BSNL ने 99 रुपए, 199 रुपए, 299 रुपए और 399 रुपए के BBG ULD कॉम्बो पेश किए हैं। इसमें यूजर्स को 45 जीबी से लेकर 600 जीबी डाटा मिलेगा।
BSNL BBG Combo ULD 45 जीबी प्लान की कीमत 99 रुपए है। इसमें आप 1.5 जीबी रोज उपयोग कर सकते हैं। 150 जीबी प्लान डेली FUP लिमिट 5GB, 300जीबी में 10जीबी और 600जीबी प्लान में FUP लिमिट 20 जीबी प्रति दिन है। FUP लिमिट के साथ इसमें यूजर्स को 1Mbps की स्पीड मिलेगी। बीएसएनल के इन प्लान के लिए 500 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट करने होंगे। इसके अलावा यूजर्स 6 महीने बाद अपने प्लान को दूसरे ब्रॉडबैंड प्लान में बदल सकते हैं।