Twitter को लेकर एलन मस्क का नया ऐलान, वैरिफाइड अकाउंट से सिर्फ 6000 पोस्ट पढ़ पाएंगे

शनिवार, 1 जुलाई 2023 (23:28 IST)
Twitter new rule : एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) को लेकर नया ऐलान किया है। इसमें तीन नियम बनाए गए है। मस्क ने ट्विटर पर यूजर्स के लिए सीमाएं लागू कर दी हैं। इसमें वैरिफाइड यूजर अपने अकाउंट से रोजाना 6000 पोस्ट देख या पढ़ पाएंगे। 
ALSO READ: Twitter फिर हुआ down, हजारों यूजर्स ने की शिकायत
अनवैरिफाइड अकाउंट से सिर्फ 600 पोस्ट ही अपने अकाउंट से देख पाएंगे। नए अनवेरिफाइड अकाउंट से प्रतिदिन 300 पोस्ट पढ़ा व देखा जा सकेगा।। खबरों के मुताबिक ट्विटर यूजर को जो समस्याएं सामने आ रही हैं, शायद इसका संबंध इसी से हैं।

जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से ट्विटर में कई बड़े बदलाव किए जा चुके हैं। इससे पहले ट्विटर ने अचानक अपने प्लेटफॉर्म के वीडियो शेयरिंग फीचर में बड़ा बदलाव किया था।

यूजर्स माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म में लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर पा रहे थे। लाइव वीडियो शेयरिंग फीचर्स के अचानक रुक जाने से लोगों को काफी परेशानी भी हो रही थी।

बदलावों की दी जानकारी : इससे पूर्व एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि बगैर साइन किए डायरेक्ट कोई ट्वीट नहीं देख सकता है। किसी भी ट्वीट को देखने के लिए यूजर को अपना अकाउंट बनाकर साइन इन करना होगा।

डाउन हुआ था ट्‍विटर :  1 जुलाई ट्विटर के नहीं चलने से लोगों को काफी परेशानी  का सामना करना पड़ा। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक करीब 8.15 बजे के लगभग करीब 4 हजार यूजर्स ने ट्विटर में आ रही समस्याओं की शिकायत की। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर #TwitterDown ट्रेंड करने लगा। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी