Twitter का CEO पद छोड़ने वाले हैं Elon Musk? कौन होगा नया सीईओ

Elon Musk
Elon Musk Twitter News : स्पेस एक्स, टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क हमेशा खबरों की सुर्खियों में बने रहते हैं। साथ ही ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क कई तरह की घोषणा भी कर चुके हैं, जिससे इंटरनेट पर कई चर्चाएं भी चली। ऐसी ही एक चौकाने वाली घोषणा हाल ही में एलोन मस्क ने की है। दरअसल, एलन मस्क ने ट्विटर पर ट्वीट कर ये बताया कि वो ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा दे रहे हैं और उन्होंने इस पद के लिए किसी को चुन भी लिया है। एलन मस्क का ट्वीट देखने के बाद ये लगता है कि CEO के पद के लिए किसी महिला को हायर किया गया है क्योंकि उन्होंने अपने ट्वीट में 'she’ शब्द का प्रयोग किया है पर अभी तक किसी का नाम आधिकारिक रूप से बताया नहीं गया है।
 
क्या है एलन मस्क का ट्वीट? | What is Elon Musk Tweet?
 
एलन मस्क ने 12 मई को ट्वीट करते हुए लिखा कि "यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि मैंने ट्विटर के लिए एक नया सीईओ नियुक्त किया है। वह 6 हफ्ते बाद काम शुरू करेगी। मेरी भूमिका प्रोडक्ट, सॉफ्टवेयर और sysops की देखरेख करने वाले कार्यकारी अध्यक्ष और CTO के रूप में परिवर्तित होगी।" इस ट्वीट के जरिए एलन मस्क ने अपनी नई ज़िम्मेदारियों का भी ज़िक्र किया है।
 
पिछले साल कहा था छोड़ देंगे अपना पद
 
आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था व साथ ही वह ट्विटर के नए CEO भी बन गए थे पर उन्होंने कहा था कि वो अस्थायी रूप से ट्विटर के CEO हैं और कुछ समय बाद नए CEO को हायर करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी