Twitter से मोहभंग : 1.5 लाख Blue यूजर्स में से 80 हजार ने कैंसिल किया सब्सक्रिप्शन

शनिवार, 6 मई 2023 (19:45 IST)
एलन मस्क (Elon Musk) ने Twitter पर नए-नए बदलाव किए। ये बदलाव यूजर्स को पसंद नहीं आ रहे हैं।  Mashable की रिपोर्ट के अनुसार 80 हजार ब्लू यूजर्स ने अपना सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर दिया है। कंपनी ने जब ट्विटर ब्लू की शुरुआत की थी तो 1.50 लाख लोगों ने इसका सब्सक्रिप्शन खरीदा था लेकिन अब 30 अप्रैल 2023 तक केवल 68,157 सब्सक्राइबर ही बचे हुए हैं। 80 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर दिया है।

यानी मस्क की ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। ट्विटर ब्लू के लॉन्च होने के 6 महोने बाद भी अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक केवल 6 लाख 40 हजार लोगों ने ट्विटर ब्लू के लिए अप्लाई किया है जो इस अवधि के हिसाब से कम है।

आम यूजर की अपेक्षा ब्लू यूजर्स को ब्लू टिक, ट्‍वीट को एडिट, अनडू, बुकमार्क, एचडी वीडियो अपलोड, टेक्स्ट मैसेज बेस्ड 2FA जैसी सुवि‍धाएं मिलती हैं। कंपनी वेब पर ट्विटर ब्लू के लिए 650 रुपए और आईओएस और एंड्रॉइड पर 900 रुपए चार्ज करती है। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी