अब फेसबुक पर बेच सकेंगे पुराना सामान!

शनिवार, 20 दिसंबर 2014 (11:06 IST)
फेसबुक एक नए फीचर को लॉन्च करने की तैयारी में है। अगर आप फेसबुक मैसेंजर के किसी लोकल ग्रुप पर एक्टिव हैं तो आपने ऐसे पोस्ट देखे होंगे जिनमें लोग अपना सामान बेंचने की बात कर रहे हैं। इन मैसेज को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फेसबुक जल्द ही ग्रुप्स पर सेल का फीचर देने की तैयारी में है।
 
गैजेट वेबसाइट नेक्स्ट वेब के एक रिपोर्ट में कुछ फेसबुक यूजर्स के हवाले से लिखा है कि उन्होंने ग्रुप पर 'सेल समथिंग' बटन देखा है। इन लोगों का कहना है कि इन लोगों ने यह बटन राइट पोस्ट बटन के ठीक आगे का बटन है। जब इन लोगों ने इस बटन पर क्लिक किया तो इसके बाद एक खुला जिसमें नाम, कीमत, आइटम की जानकारी भरने के लिए कहा गया।
 
इसके साथ ही इसमें फोटो अटैच करने, पिक अप और डिलिवरी की जानकारी देने का ऑप्शन आता है। इन सब फॉर्मेलिटीज को पूरा करने के बाद आपकी पोस्ट एक क्लासिफाइड विज्ञापन की तरह दिखाई देती है। इस विज्ञापन में आपके सामान से जुड़ी सारी जानकारी होती है। इस पोस्ट में ट्रांजक्शन या पेमेंट करने के तरीकों के बारे में यहां कुछ नहीं दिखता। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें