अब फेसबुक चलाना होगा और भी आसान, क्योंकि

बुधवार, 1 जुलाई 2015 (10:48 IST)
सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने एंड्रायड आधारित मोबाइल एप ‘ फेसबुक लाइट’ को भारतीय बाजार में पेश किया। कंपनी का कहना है कि इस एप के लिए अपेक्षाकृत कम स्पेस की जरूरत होगी और हर तरह की नेटवर्क हालत में काम करेगा।

इस एप्लीकेशन के लिए फोन में आधे से भी कम मेगाबाइट (एमबी) जगह की जरूरत होगी जबकि  इसके मुख्य एप्लीकेशन को 34 एमबी से अधिक जगह चाहिए होती है।
अगले पन्ने पर, 2 पर बेहतरीन स्पीड, बेहतरीन फीचर्स..
 
 

कंपनी ने भारत में विशेषकर 2जी के जरिए इंटरनेट चलाने वालों को ध्यान में रखते हुए यह पहल की है। फेसबुक लाइट के उत्पाद प्रबंधक विजय शंकर ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हमने भारत में काफी अनुंसधान किया। विभिन्न शहरों में अलग-अलग लोगों से बात की तो पाया कि ज्यादातर लोग ऐसा एप चाहते हैं तो कि 2जी नेटवर्क पर सुचारू ढंग से काम करे।

इसके बाद हमने फेसबुक लाइट बनाया।’ इस एप  में कुछेक फीचर के अलावा सभी फीचर हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें