फेसबुक ने रचा यह अनोखा इतिहास

शुक्रवार, 28 अगस्त 2015 (14:07 IST)
सोशल मीडिया फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसका दुनिया के अधिकतर लोगों तक एक्सेस है। हाल ही में फेसबुक को एक दिन में 1 अरब लोगों ने लॉग इन किया।
कहने का मतलब है कि दुनिया में रह रहे सात में से एक व्यक्ति ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का इस्तेमाल इस दिन में किया। फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग इस बात को लेकर फूले नहीं समा रहे हैं।
 
जकरबर्ग के मुताबिक उनकी पूरे विश्व को एक साथ जोड़ने की कवायद रंग ला रही है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब हमने इतने बड़े आंकड़े को छुआ है।
 
फेसबुक ने हाल कि पिछले एक साल के मुकाबले इस साल एक माह के दौरान एक्टिव यूजर्स में कुल 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। 
 
फेसबुक ने कहा कि वे एक नई तकनीकि विकसित कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके साइट पर वीडियो अपलोड वाले उनके मटेरियल को कॉपी होने से बचाने के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे। 
     

वेबदुनिया पर पढ़ें