एक सर्वे के अनुसार भारत में करीब 2.5 करोड़ लोग ऑडीओबुक्स सुनते हैं। करंट अफेयर्स, माइथोलॉजी, साइंस, हिस्ट्री आदि विषयों की किताबें ज्यादा पसंद की जाती हैं। कई सारे ऑडियोबुक प्लेटफॉर्म दुनिया की अलग-अलग भाषाओं की किताबों को हिंदी में ट्रांसलेट करके भी प्रस्तुत करते हैं।
फ्लिपकार्ट के उच्चाधिकारी कंचन मिश्रा ने कहा कि महामारी के दौरान ऑडियोबुक को प्रमुखता मिली है। इस साझेदारी से लेखकों को ऑडियोबुक की सहायता से अपने मंच पर अपने काम का प्रचार-प्रसार करने में मदद मिलेगी। बता दें कि PocketFM जैसे प्लेटफॉर्म्स की मदद से आजकल कई लेखक स्वयं अपनी लिखी पुस्तकों को ऑडियोबुक के रूप में प्रस्तुत करते हैं। यूजर्स के अनुसार, जब कोई लेखक अपनी लिखी पुस्तक को पढ़कर सुनाता है, तो वो ठीक उसी रूप में दर्शकों तक पहुंचती है, जिस रूप में लेखक पहुंचाना चाहता है।