ट्रंप की उम्मीदें टूटीं : बड़बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी पहले ही अहसास हो गया था कि उन्हें इस बार नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैंने इतने सारे मामले सुलझाए हैं, मुझे लगता है कि इतिहास में किसी ने भी इतने मामले सुलझाए होंगे। बावजूद इसके वे (नोबेल समिति) मुझे यह पुरस्कार नहीं देने का कोई कारण ढूंढ लेंगे।