खुशखबर! अब रातभर करो मुफ्त कॉल...

गुरुवार, 16 अप्रैल 2015 (17:29 IST)
इंदौर। भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड एक मई से पूरे भारत में लैंडलाइन फोन पर रात्रि मुफ्त कॉल सुविधा लागू कर रहा है। इस सुविधा में ग्राहकों को रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक कोई भी फोन कॉल करने पर कोई पैसा नहीं लगेगा।

मौजूदा समय में बीएसएनएल द्वारा कॉल करने पर सामान्य दरें वसूल की जा रही हैं। सुविधा लैंडलाइन फोन का क्रेज बढाने की लिए शुरू की जा रही है।
कौन-कौन से नेटवर्क पर मिलेगी यह सुविधा... पढ़ें अगले पेज पर...

मौजूदा समय में बीएसएनएल द्वारा लैंडलाइन से फोन करने पर एमसीयू के हिसाब से कॉल दरें वसूल की जाती हैं। बीएसएनएल से बीएसएनएल पर प्रदेश में कॉल करने पर करीब 80 पैसे प्रति मिनट, बीएसएनएल से दूसरे नेटवर्क राज्यों में फोन करने पर करीब एक रुपया कॉल दर ली जाती है। उपभोक्ता को यह मुफ्त सेवा सभी नेटवर्क पर मिलेगी।

लैंडलाइन से कॉल करने पर प्रति मिनट कॉल दर के हिसाब से चार्ज वसूल किए जाते हैं, लेकिन अब एक मई से बीएसएनएल के लैंडलाइन फोन से रात्रि 9 बजे से सुबह 7 बजे तक फोन करने पर कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। रातभर कॉल मुफ्त रहेगी। उपभोक्ता चाहे जितना लैंडलाइन कॉल का इस्तेमाल कर सकेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें