लदने वाले हैं MRI, CT Scan और X-ray के दिन, आंखों की रैटिना से हो जाएगी बीमारी की पहचान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (21:43 IST)
किसी भी बीमारी का पता लगाने के लिए MRI, CT Scan और X-ray की मदद ली जाती है और इनके द्वारा जांच की लागत जेब पर काफी भारी पड़ती है खासकर दिल की बीमारियों में। लेकिन अब आई स्कैन से ऐसी बीमारियों के बारे में पता लगाया जा सकेगा। 
 
अब तक हृदय की समस्याओं के एक मरीज को सीटी स्कैन, एमआरआई और एक्स-रे परीक्षण से गुजरना पड़ता है, ताकि डॉक्टरों को इस बीमारी के बारे में पूरी स्थिति का पता चल सके और इलाज किया जा सके।
खबरों के मुताबिक शोधकर्ता Google की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) तकनीक पर काम कर रहे हैं, जो हृदय की समस्याओं जैसे दिल के दौरे और स्ट्रोक की रेटिना को स्कैन कर सफलतापूर्वक अनुमान लगा सकती है। इसमें कोई रक्त ड्रॉ या अन्य टेस्ट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
 
इन मशीनों से निकलने वाली किरणों का असर मानव शरीर पर भी पड़ता था, लेकिन अब दिल की बीमारियों का अनुमान अब आसानी से लगाया जा सकता है। Google की Artificial Intelligence technology से आई स्कैन शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली इन विकिरणों से भी छुटकारा मिल पाएगा।
Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक इवेंट में कहा था कि Artificial Intelligence से कम्प्यूटर विजन के साथ रैटिना तस्वीरों से हृदय रोगों के बारे में भविष्यवाणी करना और उसकी स्थिति के बारे में जानने में मदद मिल सकेगी। Google AI आधिकारिक ब्लॉग के मुताबिक इस तकनीक का प्रयोग कई रोगियों पर किया गया है।
शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले विभिन्न कारकों का पूर्वानुमान लगाने के अलावा Google AI ने आयु, लिंग, धूम्रपान, रक्तचाप आदि के बारे में जो निष्कर्ष निकाले, वे एकदम सटीक थे। (Photo: Social Media)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख