Teacher's Day पर Google ने बनाया खास एनिमेशन Doodle

गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (10:06 IST)
सर्च इंजन Google ने गुरुवार को शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के अवसर पर खास तरह का एनिमेशन वाला डूडल (Doodle) बनाया। Google ने अपने डूडल में एनिमेशन के रूप में एक ऑक्टोपस को शिक्षक के रूप में फिल्माया है।
ALSO READ: देश में आज से शुरू होगी JIO gigafiber, मुफ्त मिलेंगी ये सुविधाएं
एनिमेशन में ऑक्टोपस शिक्षक के रूप में किताब पढ़ने के बाद गणित के प्रश्न को मछली रूपी छात्रों से हल करवाता है और बाद में उसे मिटा देता है। इस दौरान मछलियां उसे कुछ प्रतियां ला कर देती है। Doodle में ऑक्टोपस को शिक्षक के रूप में तथा मछलियों को छात्रों के रूप में दर्शाया गया है।
 
देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज उनकी 131वीं जयंती है। डॉ. राधाकृष्णन देश के पहले उप-राष्ट्रपति, दूसरे राष्ट्रपति, महान दार्शनिक, बेहतरीन शिक्षक, और राजनेता थे। पूर्व राष्ट्रपति को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी