Google Maps का Immersive View फीचर, अब नए शहर में आपके सफर को बनाएगा आसान

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (18:59 IST)
Google Maps Immersive View : आजकल हम AI का प्रयोग हर जगह देख रहे हैं। AI ने आज के दौर में हर चीज को मुमकीन कर दिया है? Google प्रतिदिन हो रहे AI एडवांसमेंट्स को Google Maps के साथ जोड़कर नए अपग्रेटेड फीचर्स जैसे इमर्सिव और 'लाइव व्यू' ला रहा है।
 
Google Maps की शुरुआत लोगों को उनके निर्धारित स्थानों तक पहुंचने में नेविगेशन की मदद देने से हुई थी। वर्तमान समय में Google, AI टेक्नोलॉजी की मदद से करोड़ों 'स्ट्रीट व्यू' और एरियल तस्वीरों को साथ जोड़कर विश्व का डिजिटल मॉडल तैयार करने में कामयाब रहा है।
 
Google Maps के वाइस प्रेसीडेंट मिरियम डेनियल ने बताया कि इस नए इमर्सिव व्यू के साथ अब लोग अपने अड़ोस-पड़ोस की जगहों, रेस्टॉरेंट और लोकप्रिय स्थानों को बिना उस जगह पहुंचे ही, वह जगह कैसी है, वहां का अनुभव कर पाएंगे।
 
यथार्थ दृश्यों को बनाने के लिए न्यूरल रेडिएंस फील्ड्स (NeRF) जैसी एडवांस AI तकनीक के जरिए साधारण तस्वीरों को 3D प्रतिरूप में बनाया जा सकता है। NeRF के जरिए किसी भी जगह को लाइटिंग, मटेरियल के टेक्स्चर और बैकग्राउंड की मदद से पूरी तरह फिर से बनाया जा सकता है।
इसके जरिए कोई भी व्यक्ति वर्चुअली किसी भी जगह के माहौल की अनुभूति कर सकता है। केवल इतना ही नहीं, 'टाइम स्लाइडर' फीचर की मदद से कोई भी स्थान दिन के किसी भी वक्त, विभिन्न मौसम परिस्थितियों में कैसा दिखता है, यह जान पाएंगे एवं इससे व्यस्त स्पॉट्स की जानकारी भी हासिल हो सकती है।
 
यह इमर्सिव व्यू लंदन, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, सेन फ्रांसिस्को और टोकियो में रोलआउट होगा। आने वाले कुछ महीनों में यह एम्सटर्डम, डबलिन, फ्लॉरेंस और वेनिस में भी लॉन्च होगा।
 
लंच पर जाने के लिए 'स्ट्रीट लेवल' पर जाकर आस-पास के रेस्टॉरेंट को एक्सप्लोर कर सकते हैं एवं लाइव व्यस्तता और ट्रैफिक के बारे में जान सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, रेस्टॉरेंट और कैफे का इंटीरियर भी देख सकते हैं जिससे उस जगह का रिजर्वेशन करने से पहले वहां का अनुभव ले सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि किसी भी डिवाइस और फोन में इमर्सिव व्यू काम करेगा।
 
ईको-फ्रेंड्ली रूटिंग : ईको-फ्रेंड्ली रूटिंग फीचर को लॉन्च कर Google सस्टेनेबिलिटी की ओर कदम बढ़ा रहा है। इस फीचर के माध्यम से मैप्स सबसे फ्यूल एफिशिएंट रूट बता देगा। इसके जरिए आपके पेट्रोल के पैसे बचेंगे।
 
इंडोर लाइव व्यू : इंडोर लाइव व्यू AR पॉवर्ड एयोज का इस्तेमाल करता है जिससे आप रेस्ट रूम्स, टैक्सी स्टैंड आदि जगहों की सही दिशा पता कर सकते हैं। यह फीचर मुश्किल जगहों जैसे एयरपोर्ट, मॉल्स व ट्रेन स्टेशन आदि नेविगेट करने के लिए बहुत लाभकारी होगा।
 
इलेक्ट्रिक गाडि़यों के लिए विशेष सुविधा : गूगल EV ड्राइवर्स जिनके पास बिल्ट-इन Google है, के लिए नए मैप्स के फीचर्स ला रहा है। अपडेटेड ETAs के जरिए नेक्स्ट टर्न कब लेना है, यह देख पाएंगे। यह जानकारी पहले केवल फोन का लॉक और एप खोलने पर ही पता चलती थी। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी