ChatGPT ने अमेरिका में परीक्षाएं पास कर विश्वभर में सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन इस ओपन AI ने भारत के विश्वविद्यालयों की साहित्यिक चोरी को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। बेंगलरू की RV यूनिवर्सिटी ने AI टूल्स के उपयोग को लेकर विशेष रूप से ChatGPT के उपयोग पर बैनलगाया है। इस कदम के सर्मथन में दयानंद सागर यूनिवर्सिटी एवं इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी बेंगलुरू और भी कई यूनिवर्सिटी साहित्यिक चोरी को रोकने के लिए रणनीतियां विकसित कर रही हैं।
यूनिवर्सिटी ने मौलिकता को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं। विद्यार्थी ऐसे किसी भी तरह के टूल्स का उपयोग न करें, इसके लिए यूनिवर्सिटी समय-समय पर उनके सरप्राइज टेस्ट लेगी या उन्हें फिर से कंटेंट को खुद से लिखने के लिए बोला जा सकता है।