- गूगल मैसेजिंग एप Allo एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म के लिए होगा।
- इसके साथ ही ‘गूगल एसिसटेंट’ की भी शुरुआत की गई है।
- गूगल Allo इंटरनेट के जरिए निगरानी की व्यवस्था से युक्त है।
- यह स्मार्ट Answer, फोटो, इमोजी तथा स्टिकर शेयर करने की विशेषताओं से लैस है।
- आप @Google लिखकर इस एप के अंदर ही कुछ भी सर्च कर सकते हैं।
- इस ऐप के जरिए आप अपने मैसेज की समय-सीमा भी तय कर सकते हैं। यानी कि उस खास समय सीमा के बाद आपका मैसेज अपने आप गायब हो जाएगा।
- Allo में स्मार्ट रिप्लाए, फोटो शेयर करने के लिए ऑप्शन, इमोजी और स्टीकर जैसे फीचर हैं। गूगल Allo प्रिव्यू एडीशन में अपने यूजर्स को गूगल असिस्टेंट से भी अवगत कराएगा।