स्मार्ट फोन की लत से बचाने के लिए Google ने निकाला अनोखा तरीका

बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (18:09 IST)
स्मार्ट फोन आज हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। कई काम इसने आसान कर दिया है, लेकिन कई लोगों स्मार्ट फोन एडिक्शन के शिकार हो जाते हैं, लेकिन घबराइए नहीं अब Google ने स्मार्ट फोन की लत छुड़ाने के लिए अनोखा तरीका निकाल लिया है।
 
स्मार्टफोन की लत छुड़ाने के लिए गूगल पेपर फोन (Paper Phone) लेकर आया है। Google ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि पेपर फोन एक एक्सपेरिमेंटल ओपन सोर्स ऐप है जिसे आप कभी भी ट्राई कर सकते हैं।

यह स्मार्टफोन की लत छुड़ाने में आपकी सहायता कर सकता है। इस ऐप के लिए कोड Github पर उपलब्ध है। गिटहब माइक्रोसॉफ्ट की सहायक कंपनी है और दुनिया के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट प्लेटफॉर्म में से एक है।
ALSO READ: 7 दिन तक पोर्ट करा सकेंगे मोबाइल नंबर, 11 नवंबर से नई 'पोर्टेबिलिटी' व्यवस्था
 
Google के मुताबिक यह एक तरह का एक्सपेरिमेंट है जो लोगों 'डिजिटल' डिटॉक्स में सहायता करता है। Google के मुताबिक 'हमें उम्मीद है कि यह छोटा सा एक्सपेरिमेंट आपको टेक्नोलॉजी से डिजिटल डिटॉक्स में मदद कर सकता है और आप उन चीजों पर फोकस कर सकते हैं जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। गूगल के मुताबिक  'पेपर फोन आपको आपकी जरूरतों के मुताबिक पर्सनल बुकलेट प्रिंट करके देता है जिससे आप डिजिटल दुनिया से दूर रह सकें।
 
डिजिटल डिटॉक्स के लिए यह Google की पहली कोशिश नहीं है। एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम डिजिटल वेल-बींग फीचर के साथ आता है। इसका उदेश्य है लोग अपनी डिवाइस पर कम समय बिताएं। पेपर फोन को गूगल बस एक तरह का प्रयोग बता रहा है जिससे लोगों की सहायता की जा सके।
ऐसे काम करेगा Paper Phone : इस ऐप में आप अपनी आवश्यकता की चीजें जोड़ सकते हैं जैसे कॉन्टैक्ट्स या मैप्स। आप को इनमें से जिस सर्विस का इस्तेमाल करना है पेपर फोन ऐप उसका प्रिंट निकालता है। पेपर फोन का मुख्य उद्देश्य आपको फोन से दूर रखना है। यह ऐप आपको अधिक से अधिक काम पेपर के जरिए करने के लिए बढ़ावा देता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी