जी हां ये बात एकदम सही है। हम जानते है कि यह इन्स्टेन्ट मैसेजिंग ऐप दुनिया का सबसे जाना माना ऐप कहा जाता है। आप दुनिया में चाहे कहीं भी किसी भी देश में ही क्यूं न हो, आप व्हॉट्सएप के जरिए अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को मैसेज या कॉल कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए दोनों के ही फोन में इंटरनेट कनेक्शन का होना आम बात है।
अगर आप भी एक स्मार्टफोन के अंदर 2 व्हॉट्सएप चलाना चाहते हों तो उसके लिए 2 तरीके हैं। एक लीगल और दूसरा है कि नहीं है। लेकिन तरीका यह है कि अब जीबी व्हॉट्सएप डाउनलोड कर ले और इस्तेमाल करें और लिखकर बात करें तो आप प्ले स्टोर से व्हॉट्सएप बिजनेस और व्हाट्स ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे और दोनों का अलग नंबर से साइनअप कर लीजिए। आप एक ही फोन में दो व्हॉट्सएप चला पाएंगे।