व्हॉट्सएप चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, मैसेज से जुड़ा यह काम नहीं कर पाएंगे
बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (14:27 IST)
नई दिल्ली। व्हॉट्सएप एक नया फीचर ला रहा है, जो किसी तरह ग्रुप में आने वाले स्पैम मैसेज को रोकने में मदद करेगा। इंस्टेंट-मैसेजिंग प्लेटफॉर्म iOS और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस नए फीचर को रोल कर रहा है।
व्हॉट्सएप का यह नया फीचर सिर्फ एक व्हॉट्सएप ग्रुप तक ही फॉरवर्ड करेगा। नई लिमिट यूजर्स को एक से अधिक ग्रुप चैट में फॉर्वर्डेड मैसेज भेजने से रोकती है। इसे बीटा एंड्रॉइड यूजर्स को टेस्टिंग के लिए दिया गया था और अब इसे नए iOS वर्जन में रोलआउट किया जा रहा है।
व्हॉट्सएप ट्रैकर WABetaInfo ने पाया कि एक समय में एक से अधिक ग्रुप चैट में फॉरवर्ड किए गए मैसेज को फॉरवर्ड करना संभव नहीं है और यह स्पैम और गलत सूचना को सीमित करने का एक अतिरिक्त तरीका है। साथ ही कहा गया कि मैसेज को फॉरवर्ड करने के नए नियम केवल पहले से फॉर्वर्डेड मैसेज पर लागू होते हैं।