Instagram यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, हट रहा है यह फीचर

मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (20:54 IST)
Instagram इस 30 अगस्त से इंस्टाग्राम स्टोरीज में 'swipe-up' लिंक को हटाने जा रहा है। पॉपुलर फीचर ने ऐतिहासिक रूप से बिजनेस और हाई-प्रोफाइल क्रिएटर्स को अपनी स्टोरी के व्यूवर्स को एक वेबसाइट पर जाने की अनुमति दी है, जहां वे किसी प्रोडक्ट के बारे में अधिक जान सकते हैं।

कंपनी के मुताबिक "स्वाइप-अप" कॉल टू एक्शन की जगह पर इंस्टाग्राम यूजर्स जिनके पास पहले से यह फीचर था वे नए लिंक स्टिकर का प्रयोग कर सकेंगे।
 
कंपनी ने कहा कि यह स्टिकर जून में कुछ ही यूजर्स के साथ टेस्ट किया गया था, लेकिन 30 अगस्त से इसे और सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। ऐप रिसर्चर जेन मनचुन वोंग ने सबसे पहले इस पर ध्यान दिया।
 
इंस्टाग्राम का कहना है कि वह उन लोगों को परिवर्तित करना शुरू कर देगा, जिनके पास 30 अगस्त 2021 से लिंक स्टिकर के लिए स्वाइप-अप लिंक तक एक्सेस है। इसमें वे बिजनेसेज और क्रिएटर्स शामिल होंगे जो या तो वेरिफाइड हैं या फिर जिन्होंने फॉलोअर्स की संख्या के लिए सीमा पूरी कर ली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी