सारविंडर नेबरहॉस तस्वीर खीचने के लिए विंडशील्ड के बाहर आ गईं और इस दौरान उनका आईफोन नीचे गिर गया। आईफोन 1000 फुट की ऊंचाई से गिरा था, इसलिए उसके सही-सलामत होने का भरोसा किसी को नहीं था। सारविंडर ने फाइंड माई आईफोन की मदद से उसे ढूंढ लिया और वह चालू हालत में था।
हालांकि फोन घास पर गिरा था, लेकिन 1000 फुट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी आईफोन का चालू हालत में मिलना हैरानी भरा था। फोन जब गिरा तो उस पर कवर नहीं था, लेकिन फिर भी वह चालू हालत में था।
(photo : Who tv)