अगर आपके पास है जियो की सिम तो जरूरी खबर...

सोमवार, 20 मार्च 2017 (15:04 IST)
जियो के फ्री ऑफर की अवधि 31 मार्च को खत्म हो रही है। इसके बाद जियो की फ्री सेवा खत्म हो जाएगी। ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या फ्री सेवा के समाप्त होने के बाद जियो यूजर्स उसका साथ छोड़ देंगे। ऐसे सवालों के जवाब 
वॉल स्‍ट्रीट रिसर्च एंड ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट में आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी ने जिस सोच के साथ जियो का फ्री ऑफर शुरू किया था वह सफल रहा है। 1 अप्रैल के बाद भी बड़ी संख्या में जियो यूजर्स उसके साथ रहेंगे। 
 
- वॉल स्‍ट्रीट रिसर्च एंड ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट में सामने आया है कि जियो के उपभोक्ता ईमानदार उपभोक्ता है और फ्री सर्विस खत्‍म हो जाने के बाद भी बड़ी संख्‍या में वे जियो के साथ बनें रहेंगे।

-  केवल 2 प्रतिशत ग्राहकों की 1 अप्रैल के बाद जियो का साथ छोड़ने की संभावना है। 63 प्रतिशत उपभोक्‍ताओं ने कहा है कि वे जियो को अपना प्रायमरी नंबर बनाने जा रहे हैं।
अगले पन्ने पर, क्या कहते हैं 67 प्रतिशत ग्राहक 
 

- बहुत जल्‍द जियो ग्राहकों के मामलें में आइडिया और वोडाफोन को भी पीछे छोड़ देगी।
 
- जियो ने जो 303 मासिक प्लान उपभोक्ताओं को दिया है उसे बेहतर समर्थन मिलेगा।
 
- रिपोर्ट के अनुसार 67 फीसदी ग्राहकों का कहना है कि जियो उनका सेकेंडरी नंबर है।
 
- रिपोर्ट के अनुसार ऐसे उपभोक्‍ता जो अभी 2 जी और 3 जी सुविधा का उपयोग कर रहे हैं। अगले साल तक 4 जी सेवा में अपग्रेड होते समय जियो के साथ ही जाना पसंद करेंगे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें